5 Most Shocking Facts About Bigg Boss contestant Sehnaaz Gill Kaur.Shehnaz Kaur Gillपांचवें दिन ही इन पांच बातों से हिट हुई बिग बॉस की ये कंटेस्टेंट, दो लड़के बार-बार मांग रहे KISS.....बिग बॉस' में इस बार कई कंटेस्टेंट शुरू से ही लोगों के दिलों में अपनी छाप छोड़ने में लगे हुए हैं। ऐसे में 'बिग बॉस' के घर की एक पंजाबी कुड़ी सबसे आगे है। यह कंटेस्टेंट पंजाब की मशहूर गायिका हैं जिसे बाकी घरवाले प्यार से सना कहकर बुलाते हैं। सना का नाम शहनाज कौर गिल (Shehnaz Kaur Gill) है। शहनाज ना केवल देखने में सुंदर हैं बल्कि अपनी बातों से भी लोगों को अपनी तरफ आकर्षित कर लेती है

शहनाज जब से घर में आई हैं तब से अपनी बातों से लोगों को दिल जीत रही हैं। शहनाज क्योंकि पंजाब की हैं ऐसे में बात बात पर पंजाबी शब्दों का इस्तेमाल उनके मुंह से सुनना अच्छा लगता है। घर में सबसे ज्यादा मासूम कंटेस्टेंट के तौर पर उन्होंने खुद को पेश किया है


एंटरटेनिंग
घरवालों के साथ शहनाज मिलजुलकर रहती हैं। स्वभाव से मस्त मौला हैं। किसी भी चीज को जल्दी दिल पर नहीं लेती। बातों के अलावा कई बार घरवालों को गाने सुनाकर उनका मनोरंजन करती हैं। 


Comments

Popular posts from this blog

अंतरिक्ष के बारे में रोचक तथ्य

लड़कियों से जुड़े रोचक तथ्य

भयानक कहानी एक लड़की की, जिसके शरीर में घुस गई थी 6 बुरी आत्माये...